Palayan Roko Naukri Do Yatra: कांग्रेस नेता (Congress leader )सचिन पायलट (Sachin Pilot)का कहना है कि 'पलायन रोको, नौकरी दो' (Palayan Roko, Naukri Do)' कांग्रेस (Congress party)का स्लोगन है।इस स्लोगन और यात्रा के जरिए हम नीतीश सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सीएम (CM)नीतीश कुमार (Nitish Kumar)पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं के प्रति सदा ही बेरूखी दिखाई है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि केंद्र और नीतीश सरकार (Nitish Kumar) ने पूरी तरह से युवाओँ की उपेक्षा की है लेकिन कांग्रेस पार्टी युवाओँ के साथ खड़ी है।
#palayanrokonaukridoyatra #sachinpilotonnitishkumar #rahulgandhipalayanrokonaukridoyatra #naukridomarch #nitishkumar #pmmodi